इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षी दान के पैसों का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

यहोवा के साक्षी दान के पैसों का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

 हम दान में मिले पैसे लोगों को बाइबल सिखाने और जहाँ बाढ़-भूकंप जैसी कोई बुरी घटना होती है वहाँ लोगों की मदद करने में लगाते हैं। हमारा खास काम है लोगों को यीशु मसीह के चेले बनने में मदद करना। यही वजह है कि हम लोगों को सिखाते हैं और ज़रूरत के वक्‍त मदद करते हैं। दान का पैसा इसी काम में जाता है।​—मत्ती 28:19, 20.

 हम कभी-भी ये पैसे हमारे संगठन के किसी एक व्यक्‍ति को देकर उसे मालामाल नहीं करते। हमारे यहाँ पादरी या धर्म-गुरु नहीं होते जिन्हें तनख्वाह दी जाती है। और यहोवा के साक्षी जो घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उन्हें भी इसके लिए पैसे नहीं दिए जाते। अलग-अलग देश में हमारे काम की देख-रेख करनेवाले दफ्तरों को शाखा दफ्तर कहा जाता है। वहाँ काम करनेवालों को भी तनख्वाह नहीं दी जाती। उसी तरह जो लोग हमारे सबसे खास दफ्तर (विश्‍व-मुख्यालय) में काम करते हैं और जो लोग दुनिया भर में चल रहे संगठन के काम की निगरानी करते हैं (उन्हें शासी निकाय कहा जाता है), उन्हें भी तनख्वाह नहीं दी जाती।

हम कौन-से काम करते हैं?

  •   किताबें-पत्रिकाएँ तैयार करते हैं: हम बाइबल और बाइबल की समझ देनेवाली किताबें-पत्रिकाओं का अनुवाद करते हैं, हर साल इनकी करोड़ों कॉपियाँ छापते हैं, उन्हें अलग-अलग देशों में भेजते हैं और लोगों को देते हैं। इन किताबों-पत्रिकाओं के लिए हम लोगों से पैसे नहीं लेते। साथ ही, हमारी jw.org वेबसाइट और JW लाइब्रेरी  ऐप पर हमारे प्रकाशन डिजिटल फॉरमैट में दिए जाते हैं। इनके लिए हम लोगों से दाम नहीं लेते और मुनाफा कमाने के लिए विज्ञापन नहीं करते।

  •   निर्माण और रख-रखाव करते हैं: हम दुनिया-भर में ऐसे उपासना घर बनाते हैं जहाँ हमारे लोगों के छोटे-छोटे समूह इकट्ठा होते हैं। इन जगहों का रख-रखाव हम खुद करते हैं। हम शाखा-दफ्तर और अनुवाद दफ्तर भी बनाते हैं और उनका रख-रखाव करते हैं। इसमें से ज़्यादातर काम हम खुद ही करते हैं। इससे खर्चा कम होता है।

  •   काम की व्यवस्था और उसकी निगरानी करते हैं: हमारे विश्‍व-मुख्यालय में, शाखा-दफ्तरों में और अनुवाद दफ्तरों में जो काम होता है और जगह-जगह सफर करनेवाले प्रचारकों का जो खर्चा होता है, वह सब दान में मिले पैसों से पूरा किया जाता है।

  •   प्रचार करते हैं: “परमेश्‍वर के वचन” का प्रचार करने और दूसरों को सिखाने के लिए यहोवा के साक्षियों को पैसे नहीं दिए जाते। (2 कुरिंथियों 2:17) मगर कुछ साक्षियों को प्रचार काम के लिए खास ट्रेनिंग दी गयी है और वे अपना ज़्यादातर समय प्रचार काम में लगाते हैं। उन्हें रहने के लिए छोटा-सा घर दिया जाता है और उनकी बाकी ज़रूरतें पूरी की जाती हैं। यीशु के चेलों के ज़माने में भी कुछ प्रचारकों की इसी तरह मदद की जाती थी।—फिलिप्पियों 4:16, 17; 1 तीमुथियुस 5:17, 18.

  •   सिखाते हैं: लोगों को परमेश्‍वर के बारे में सिखाने के लिए हम बड़ी-बड़ी सभाएँ रखते हैं और ऑडियो और वीडियो बनाते हैं। हमारी मंडलियों की देखभाल करनेवाले भाइयों (प्राचीनों) और पूरे समय प्रचार करनेवालों को ट्रेनिंग देने के लिए कुछ स्कूल चलाए जाते हैं। इन सभी कामों का खर्च दान के पैसों से पूरा किया जाता है।

  •   राहत काम करते हैं: अगर यहोवा के साक्षी कहीं बाढ़-भूकंप जैसी विपत्ति के शिकार हो जाएँ, तो हम उनके लिए खाने-पीने की चीज़ों का और रहने का इंतज़ाम करते हैं। हम राहत का यह काम न सिर्फ साक्षियों के लिए करते हैं “जो विश्‍वास में हमारे भाई-बहन हैं,” बल्कि उनके लिए भी करते हैं जो यहोवा के साक्षी नहीं हैं।—गलातियों 6:10.