इस जानकारी को छोड़ दें

क्या आप यहोवा के साक्षियों के यहाँ पादरी वर्ग होता है जिसे तनख्वाह दी जाती है?

क्या आप यहोवा के साक्षियों के यहाँ पादरी वर्ग होता है जिसे तनख्वाह दी जाती है?

 यहोवा के साक्षी, पहली सदी के मसीहियों के नमूने पर चलते हैं, इसलिए उनमें पादरी वर्ग और आम जनता वर्ग जैसा भेदभाव नहीं होता। बपतिस्मा पाए सभी साक्षी परमेश्‍वर के ठहराए सेवक हैं और प्रचार और सिखाने के काम में हिस्सा लेते हैं। साक्षी अलग-अलग मंडलियों में संगठित हैं और हर मंडली करीब 100 लोगों से मिलकर बनी होती है। हर मंडली में बाइबल की गहरी समझ रखनेवाले तजुरबेकार पुरुष ‘प्राचीन’ के तौर पर सेवा करते हैं। (तीतुस 1:5) वे यह सेवा बिना किसी तनख्वाह के करते हैं।