इस जानकारी को छोड़ दें

अगर मैं आपके साथ बाइबल का अध्ययन करूँ, तो क्या मुझे भी यहोवा का साक्षी बनना पड़ेगा?

अगर मैं आपके साथ बाइबल का अध्ययन करूँ, तो क्या मुझे भी यहोवा का साक्षी बनना पड़ेगा?

 नहीं, यह ज़रूरी नहीं। पूरी दुनिया में लाखों लोग हमारे साथ बाइबल का अध्ययन करते हैं, लेकिन हर कोई यहोवा का साक्षी नहीं बनता। a इस अध्ययन से हम आपको बस इतना बताना चाहते हैं कि बाइबल क्या सिखाती है। इसके बाद आप यहोवा के साक्षी बनेंगे या नहीं यह फैसला आपका है। हर किसी को यह चुनने का हक है कि वह क्या मानेगा और क्या नहीं और हम इस बात की कदर करते हैं।—यहोशू 24:15.

क्या मैं अध्ययन करते वक्‍त अपनी बाइबल का इस्तेमाल कर सकता हूँ?

 ज़रूर। वैसे तो हमें पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद  इस्तेमाल करना अच्छा लगता है क्योंकि इसका अनुवाद हमारे ज़माने की भाषा में किया गया है। आप चाहें तो, हम आपको यह बाइबल मुफ्त में दे सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनी बाइबल से अध्ययन करना चाहतें हैं, तो हमें कोई एतराज़ नहीं। बाइबल में आनेवाले समय के बारे में जो आशा दी गयी है और हमारे उद्धार के बारे में जो बताया गया है वह किसी भी अनुवाद से सीखा जा सकता है।

जब आप जानते हैं कि हर कोई यहोवा का साक्षी नहीं बनेगा, तो फिर आप क्यों उन्हें सिखाते हैं?

  •   इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हम परमेश्‍वर यहोवा से प्यार करते हैं। वह चाहता है कि हम दूसरों को भी वे बातें सिखाएँ जो हमने सीखी हैं। (मत्ती 22:37, 38; 28:19, 20) हमारे लिए इससे बड़ा और कोई सम्मान नहीं कि हम “परमेश्‍वर के सहकर्मी” बनकर दूसरों को बाइबल की सच्चाई सिखाएँ।—1 कुरिंथियों 3:6-9.

  •   हम अपने पड़ोसियों से भी प्यार करते हैं। (मत्ती 22:39) बाइबल से जो बढ़िया बातें हमने सीखी हैं उनके बारे में दूसरों को बताने में हमें बेहद खुशी मिलती है।—प्रेषितों 20:35.

a आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि 2023 में हर महीने 72,81,212 लोगों ने हमारे साथ बाइबल का अध्ययन किया, लेकिन उनमें से सिर्फ 2,69,517 लोग ही उस साल यहोवा के साक्षी बने।