इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

एक पूरी लाइब्रेरी आपके हाथ में

एक पूरी लाइब्रेरी आपके हाथ में

1 सितंबर, 2021

 2020 की शासी निकाय की तरफ से रिपोर्ट #6 में भाई जैफरी जैकसन ने कहा था, “कुछ साल पहले तक हमने सोचा भी नहीं था कि हम अपने फोन पर किताबें-पत्रिकाएँ पढ़ पाएँगे।” सच में, हमें इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि एक ऐसा वक्‍त आएगा जब हम अपने फोन पर सभी प्रकाशन पढ़ पाएँगे। इसके बाद भाई ने कहा, ‘अगर JW लाइब्रेरी जैसे ऐप नहीं होते, तो इस महामारी के दौरान हम मुश्‍किलों का सामना कैसे कर पाते! लेकिन यहोवा हमें कई सालों से तैयार कर रहा है ताकि हम इस मुश्‍किल दौर का सामना कर सकें।’

 यहोवा हमें कैसे तैयार कर रहा है? JW लाइब्रेरी ऐप कैसे बनाया गया? यह ऐप अच्छे-से चलता रहे और इसे और बेहतर बनाया जा सके, इसके लिए क्या-क्या किया जाता है?

एक अनोखा ऐप

 मई 2013 की बात है। शासी निकाय ने विश्‍व मुख्यालय के मेप्स प्रोग्रामिंग विभाग से कहा कि वह एक ऐसा ऐप तैयार करे जिस पर भाई-बहन नयी दुनिया अनुवाद का नया संस्करण पढ़ सकें। मेप्स प्रोग्रामिंग विभाग के भाई पॉल विलीस बताते हैं, “हमने पहले कभी मोबाइल के लिए कोई ऐप नहीं बनाया था। इसलिए इस प्रोजेक्ट के लिए हमने एक टीम बनायी। हमने कुछ प्रोजेक्ट रोक दिए और दूसरे विभाग के भाई-बहनों के साथ मिलकर तय किया कि यह ऐप कैसे बनाया जाएगा, यह कैसा दिखेगा और इसमें क्या-क्या होगा। हम इस बारे में प्रार्थना करते रहे। यहोवा की आशीष से पाँच महीनों में ही यह ऐप बनकर तैयार हो गया और सालाना सभा में इसे रिलीज़ किया गया!”

 उस वक्‍त तक इस ऐप में सिर्फ बाइबल थी, लेकिन हम इसमें और भी प्रकाशन डालना चाहते थे, वह भी कई भाषाओं में। तभी तो यह एक लाइब्रेरी कहलाती! जनवरी 2015 के आते-आते इस ऐप पर अंग्रेज़ी के बहुत-से प्रकाशन डाले जा चुके थे। और सिर्फ 6 महीने बाद भाई-बहन इस ऐप पर सैंकड़ों भाषाओं में प्रकाशन डाउनलोड कर सकते थे।

 तब से लेकर अब तक भाइयों ने ऐप को और भी बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया है। अब हम इसमें वीडियो देख सकते हैं। इसमें एक अलग भाग भी है जिसमें हम हर हफ्ते सभाओं में इस्तेमाल किए जानेवाले प्रकाशन और वीडियो देख सकते हैं। और बाइबल में किसी भी आयत को दबाकर हम देख सकते हैं कि उसके बारे में खोजबीन गाइड में क्या जानकारी दी गयी है।

ऐप ठीक-से कैसे चल पाता है?

 JW लाइब्रेरी ऐप हर दिन करीब 80 लाख फोन, कंप्यूटर वगैरह पर खोला जाता है और हर महीने डेढ़ करोड़ से भी ज़्यादा फोन, कंप्यूटर वगैरह पर खोला जाता है। यह ऐप ठीक-से चलता रहे, इसके लिए क्या-क्या किया जाता है? भाई विलीस बताते हैं, “एक मोबाइल ऐप अच्छे-से चलता रहे, इसके लिए हमेशा कुछ-न-कुछ करते रहना पड़ता है। हम इसमें नए-नए फीचर डालते रहते हैं और इसे ऐसा बनाने की कोशिश करते हैं जिससे कि लोग इसे आसानी से चला सकें। मोबाइल कंपनियाँ अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करती रहती हैं, इसलिए हमें भी अपने ऐप में थोड़े-बहुत बदलाव करते रहने पड़ते हैं ताकि यह अच्छे-से चलता रहे। JW लाइब्रेरी पर दिन-ब-दिन और भी प्रकाशन और ऑडियो-वीडियो डाले जा रहे हैं, इसलिए हमें अपने सॉफ्टवेयर भी अपडेट करते रहने पड़ते हैं।” आज JW लाइब्रेरी पर सैंकड़ों भाषाओं में प्रकाशन हैं। अगर इन सभी को जोड़ा जाए, तो इस पर करीब 2 लाख किताबें-पत्रिकाएँ और 6 लाख से भी ज़्यादा ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं!

 यह ऐप ठीक-से चलता रहे और इसमें नए फीचर डाले जा सकें, इस सबके लिए बहुत-से कंप्यूटर की ज़रूरत होती है। इसके अलावा, कई सॉफ्टवेयर भी चाहिए होते हैं और उनका इस्तेमाल करने के लिए उनके लाइसेंस खरीदने पड़ते हैं। जैसे एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके लाइसेंस के लिए हर साल 1,500 अमरीकी डॉलर (लगभग 1 लाख) खर्च होते हैं। इसके अलावा यह ऐप नए कंप्यूटर, टैबलेट, फोन वगैरह पर ठीक-से चले, इसके लिए मेप्स प्रोग्रामिंग विभाग हर साल कई फोन-टैबलेट खरीदता है जिसमें लगभग 10,000 अमरीकी डॉलर (करीब 7.5 लाख रुपए) खर्च होते हैं।

डॉउनलोड से होती है पैसों की बचत

 जब से JW लाइब्रेरी ऐप आया है, तब से छपाई का खर्च और किताबों पर कवर चढ़ाने और उन्हें अलग-अलग जगहों तक पहुँचाने का खर्च काफी कम हो गया है। जैसे हमने 2013 के लिए रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए बुकलेट की लगभग 1 करोड़ 20 लाख कॉपियाँ छापी थीं। लेकिन 2020 के लिए हमने रोज़ाना वचन की करीब 50 लाख कॉपियाँ ही छापीं, जबकि उन सात सालों में 7 लाख प्रचारक और बढ़ गए थे। हमने कम कॉपियाँ इसलिए छापीं, क्योंकि आजकल ज़्यादातर भाई-बहन रोज़ाना वचन JW लाइब्रेरी ऐप में ही डाउनलोड करके पढ़ते हैं। a इस तरह दान किए गए पैसों का अच्छी तरह इस्तेमाल हो पाता है।

“यह ऐप सच में कमाल का है!”

 JW लाइब्रेरी से लोगों को बहुत-से फायदे हुए हैं। कनाडा में रहनेवाली जेनवियेव बताती है कि इस ऐप की वजह से अब वह हर दिन अध्ययन कर पाती है। वह कहती है, “सच कहूँ तो अगर हर सुबह अध्ययन करने के लिए मुझे ढेर सारी किताबें निकालनी पड़तीं, तो मुझसे यह नहीं हो पाता। पर अब मुझे जो भी पढ़ना हो, वह सब इस एक ही ऐप में मिल जाता है, इसलिए मैं हर सुबह अध्ययन कर पाती हूँ। इससे मेरा विश्‍वास बढ़ गया है और मैं यहोवा के और करीब आ गयी हूँ।”

जेनवियेव

 खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान यह ऐप बहुत काम आया। अमरीका में रहनेवाली शार्लिन इस बारे में कहती है, “दुनिया-भर में फैली कोविड-19 महामारी की वजह से मैंने एक साल से हमारा कोई भी नया प्रकाशन हाथ में नहीं पकड़ा। लेकिन JW लाइब्रेरी में हमारे सारे नए प्रकाशन हैं। इस वजह से हम सब अपना विश्‍वास मज़बूत रख पाए। यहोवा का लाख-लाख शुक्रिया!”

 फिलीपींस में रहनेवाली फे ने इस ऐप के बारे में कहा, “मैं इस ऐप को पूरे दिन चलाती रहती हूँ और इससे मैं यहोवा के करीब आ पायी हूँ। सुबह उठते ही मैं इससे पढ़ती हूँ। घर के काम करते वक्‍त इससे कुछ-न-कुछ सुनती रहती हूँ। इसी पर सभाओं की तैयारी करती हूँ। बाइबल अध्ययन करवाने से पहले भी इसी पर तैयारी करती हूँ। खाली वक्‍त हो तो इस पर कोई वीडियो देख लेती हूँ। कहीं लाइन में लगी हूँ और अपनी बारी का इंतज़ार कर रही हूँ, तो इस पर कोई लेख या बाइबल पढ़ लेती हूँ। यह ऐप सच में कमाल का है!” हम सभी को बहन फे की तरह ही लगता है!

 यह ऐप प्रचार करते वक्‍त भी बहुत काम आता है। कैमरून में रहनेवाली एक बहन बताती हैं कि यह ऐप कैसे उनके बहुत काम आया। एक बार वे एक बहन के साथ प्रचार कर रही थीं और उस बहन ने किसी को एक आयत दिखायी। कुछ हफ्तों बाद बहन भी प्रचार करते वक्‍त वही आयत किसी को दिखाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें याद ही नहीं आ रहा था कि वह बात कहाँ लिखी है। वे बताती हैं, “शुक्र है मुझे उस आयत के एक-दो शब्द याद थे। मैंने ऐप खोला, उसमें बाइबल निकाली और खोजें बक्स में वे शब्द लिख दिए। और मुझे तुरंत वह आयत मिल गयी! मैं अकसर भूल जाती हूँ कि कौन-सी बात किस आयत में लिखी है, पर इस ऐप से मैं आसानी से आयतें ढूँढ़ लेती हूँ।”

 आप donate.isa4310.com पर अलग-अलग तरीकों से जो दान करते हैं, उस वजह से हम दुनिया-भर में भाई-बहनों के लिए JW लाइब्रेरी ऐप बना पाए हैं और इसे और भी बेहतर बना रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अब तक का सफर

  1. अक्टूबर 2013​—ऐप निकाला गया जिसमें नयी दुनिया अनुवाद बाइबल थी

  2. जनवरी 2015​—अँग्रेज़ी के कई प्रकाशन डाले गए, फिर सैंकड़ों और भाषाओं में भी डाले गए

  3. नवंबर 2015​—निशान लगाने का फीचर डाला गया

  4. मई 2016​—सभाओं के लिए एक भाग बनाया गया

  5. मई 2017​—नोट लिखने का फीचर डाला गया

  6. दिसंबर 2017​—अध्ययन बाइबल में दिए गए नोट, तसवीरें और वीडियो देखने का फीचर डाला गया

  7. मार्च 2019​—ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने, स्ट्रीमिंग पर वीडियो देखने और आयतों से खोजबीन गाइड पर दी जानकारी देखने का फीचर डाला गया

  8. जनवरी 2021​—खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! किताब इस्तेमाल करने के लिए कुछ और फीचर डाले गए

a हर बार जब JW लाइब्रेरी ऐप से कुछ डाउनलोड किया जाता है, तो उसमें कुछ खर्चा होता है। जैसे पिछले साल संगठन ने 15 लाख अमरीकी डॉलर (करीब 11 करोड़ रुपए) से भी ज़्यादा खर्च किए ताकि लोग jw.org से और JW लाइब्रेरी से प्रकाशन स्ट्रीमिंग पर देख सकें और डाउनलोड कर सकें। फिर भी प्रकाशन डाइनलोड करने में जो खर्चा आता है, वह उस खर्चे के मुकाबले बहुत कम है जो किताबें-पत्रिकाएँ छापने और सीडी, डीवीडी बनाने और उन्हें भेजने में आता है।