इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

औरतों की सुरक्षा—शास्त्र में क्या बताया गया है?

औरतों की सुरक्षा—शास्त्र में क्या बताया गया है?

 दुनिया में लाखों औरतों और लड़कियों के साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता है। क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है? जानिए कि आपकी सुरक्षा क्यों ईश्‍वर के लिए बहुत मायने रखती है और औरतों के साथ जो बुरा सलूक हो रहा है, उसके बारे में वह क्या करेगा।

 “बचपन में मेरा भाई हर दिन मुझे मारता था और मुझ पर चीखता-चिल्लाता था। शादी के बाद मेरी सास भी मेरे साथ ऐसा ही सलूक करती थीं। वह और मेरे ससुर मुझे नौकरानी समझते थे। मेरा मन करता था कि मैं अपनी जान ले लूँ।”—मधु, a भारत।

 विश्‍व स्वास्थ्य संगठन का कहना है, “दुनिया में हर कहीं महिलाओं के साथ हिंसा होती है।” अनुमान लगाया गया है कि हर तीन में से एक औरत कभी-न-कभी हिंसा या यौन-शोषण का शिकार होती है।

 अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो शायद आपके मन में डर बैठ जाए। आप जहाँ भी जाएँ, शायद आपको लगे कि कहीं कोई आपको बुरा-भला ना कहे, आप पर हाथ ना उठाए या आपकी इज़्ज़त पर हाथ ना डाले। ऐसा दुर्व्यवहार देखकर शायद आपको लगे कि औरतों को कोई कुछ समझता ही नहीं है। पर क्या ईश्‍वर भी औरतों के बारे में ऐसा ही सोचता है?

बाइबल से पता चलता है कि औरतों की सुरक्षा ईश्‍वर के लिए बहुत मायने रखती है

ईश्‍वर औरतों के बारे में क्या सोचता है?

 शास्त्र में क्या लिखा है? “परमेश्‍वर ने . . . उन्हें नर और नारी बनाया।”—उत्पत्ति 1:27.

 मतलब: ईश्‍वर ने आदमी और औरत दोनों को बनाया। उसके हिसाब से दोनों को इज़्ज़त मिलनी चाहिए। ईश्‍वर नहीं चाहता कि एक आदमी अपनी पत्नी पर हुक्म चलाए, चीखे-चिल्लाए या हाथ उठाए, बल्कि वह चाहता है कि एक आदमी “अपनी पत्नी से वैसा ही प्यार करे जैसा वह अपने आप से करता है।” (इफिसियों 5:33; कुलुस्सियों 3:19) इससे पता चलता है कि औरतों की सुरक्षा ईश्‍वर के लिए बहुत मायने रखती है।

 “जब मैं छोटी थी, तो मेरे रिश्‍तेदार मेरे साथ गलत काम करते थे। जब मैं 17 साल की थी, तब मेरा बॉस मुझे धमकी देता था कि अगर मैं उसके साथ सेक्स नहीं करूँगी, तो वह मुझे नौकरी से निकाल देगा। बाद में मेरे पति, मम्मी-पापा और पड़ोसी मुझे नीचा दिखाने लगे। फिर मैंने सीखा कि हमारा बनानेवाला यहोवा b औरतों की बहुत इज़्ज़त करता है। यह जानकर मुझे यकीन हो गया कि वह मुझसे प्यार करता है और मुझे अनमोल समझता है।”—मारिया, अर्जेंटीना।

आपके दिल पर लगे ज़ख्म भरने में क्या बात आपकी मदद करेगी?

 शास्त्र में क्या लिखा है? “ऐसा भी दोस्त होता है, जो भाई से बढ़कर वफा निभाता है।”—नीतिवचन 18:24.

 मतलब: एक सच्चा दोस्त आपकी मदद कर सकता है। अगर आपको ठीक लगे, तो किसी ऐसे व्यक्‍ति को अपने दिल की बात बताइए, जिस पर आपको भरोसा है।

 “मैंने 20 साल तक किसी को नहीं बताया कि मेरा यौन-शोषण हुआ था। इसलिए मैं हमेशा दुखी रहती थी, डरी-सहमी और निराश रहती थी। लेकिन बाद में मैंने किसी को अपने दिल की बात बतायी और उन्होंने ध्यान से मेरी सुनी। मैं बता नहीं सकती कि उस वक्‍त मुझे कितना सुकून महसूस हुआ।”ईलिफ, तुर्किये।

 शास्त्र में क्या लिखा है? “तुम अपनी सारी चिंताओं का बोझ [ईश्‍वर] पर डाल दो क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।”—1 पतरस 5:7.

 मतलब: जब आप प्रार्थना करते हैं, तो ईश्‍वर सच में आपकी सुनता है। (भजन 55:22; 65:2) उसे आपकी परवाह है, वह आपको यकीन दिलाएगा कि आप बहुत अनमोल हैं।

 “यहोवा के बारे में सीखने से मेरे दिल पर लगे ज़ख्म भरने लगे। अब मैं अपने दिल का सारा हाल उसे बताती हूँ। वह मेरा ऐसा दोस्त है, जो मुझे अच्छी तरह समझता है।”—ऐना, बेलीज़।

औरतों के साथ जो बुरा सलूक हो रहा है, क्या ईश्‍वर उसे कभी रोकेगा?

 शास्त्र में क्या लिखा है? “यहोवा, . . . अनाथों और कुचले हुओं को न्याय दिलाएगा ताकि धरती का नश्‍वर इंसान फिर कभी उन्हें न डराए।”—भजन 10:17, 18.

 मतलब: आज औरतों के साथ जो अन्याय हो रहा है, ज़्यादती की जा रही है और हिंसा हो रही है, उसे जल्द ही ईश्‍वर खत्म कर देगा।

 “जब मैंने जाना कि यहोवा जल्द ही औरतों और लड़कियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को खत्म कर देगा, तो मुझे ऐसा लगा मानो किसी ने मेरे ज़ख्मों पर मरहम लगाया हो। इससे मुझे बहुत राहत मिली।”—रॉबर्टा, मैक्सिको।

 क्या आप जानना चाहते हैं कि बाइबल में और क्या आशा दी है, आप इसमें दिए वादों पर क्यों भरोसा कर सकते हैं और यहोवा के साक्षी बाइबल से कैसे दिलासा देते हैं? अगर हाँ, तो गुज़ारिश कीजिए कि कोई यहोवा का साक्षी आपसे मिलने आए। वह बिना कोई पैसा लिए आपसे मिलने आएगा।

 इस लेख की ऐसी कॉपी डाउनलोड कीजिए, जिसे प्रिंट किया जा सकता है।

a इस लेख में लोगों के नाम उनके असली नाम नहीं हैं।

b यहोवा, परमेश्‍वर का नाम है। (भजन 83:18) “यहोवा कौन है?” लेख देखें।