इस जानकारी को छोड़ दें

क्या कोई यह फैसला कर सकता है कि अब से वह यहोवा का साक्षी नहीं रहेगा?

क्या कोई यह फैसला कर सकता है कि अब से वह यहोवा का साक्षी नहीं रहेगा?

 जी हाँ, एक व्यक्‍ति हमारा संगठन छोड़कर जाने का फैसला कर सकता है। वह ऐसा दो तरीकों से कर सकता है।

  •   औपचारिक तौर पर। एक व्यक्‍ति साक्षियों की मंडली को बता सकता है कि अब से वह यहोवा का साक्षी नहीं कहलाना चाहता। वह खत लिखकर भी ऐसा कर सकता है।

  •   अपने कामों से। शायद एक व्यक्‍ति कुछ ऐसा करे जिससे वह पूरी दुनिया में फैली भाइयों की बिरादरी से दूर चला जाए। (1 पतरस 5:9) जैसे, वह शायद किसी दूसरे धर्म से जुड़ जाए और वापस न आना चाहे।—1 यूहन्‍ना 2:19.

तब क्या अगर एक साक्षी प्रचार में और सभाओं में जाना छोड़ दे? क्या इसका यह मतलब है कि उसने संगठन छोड़ दिया है?

 नहीं, ऐसा नहीं है। संगठन छोड़कर जाना या साक्षियों के साथ संगति न करना एक बात है और विश्‍वास कमज़ोर होना अलग बात। अकसर एक व्यक्‍ति निराशा की वजह से प्रचार में और सभाओं में जाना छोड़ देता है। इसका मतलब यह नहीं होता कि उसने संगठन छोड़ दिया है। इसलिए उस व्यक्‍ति से दूर रहने के बजाय हम उसे तसल्ली और सहारा देने की कोशिश करते हैं। (1 थिस्सलुनीकियों 5:14; यहूदा 22) अगर वह चाहता है कि कोई आकर उससे मिले, तो मंडली के प्राचीन उससे मिलते हैं और उसका विश्‍वास मज़बूत करते हैं।—गलातियों 6:1; 1 पतरस 5:1-3.

 साक्षी बने रहने के लिए, प्राचीन किसी के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करते। यह हर किसी का अपना फैसला होता है। (यहोशू 24:15) हम मानते हैं कि जो भी परमेश्‍वर की उपासना करता है, उसे ऐसा पूरे दिल से और खुशी-खुशी करना चाहिए।—भजन 110:3; मत्ती 22:37.