इस जानकारी को छोड़ दें

परिवार के लिए मदद

अगर कोई मेरे बच्चे को तंग करे, तो क्या करूँ?

अगर कोई मेरे बच्चे को तंग करे, तो क्या करूँ?

 अगर कोई स्कूल में आपके बच्चे को तंग करता है, तो आप क्या करेंगे? स्कूल में शिकायत करके उस बदमाश को सज़ा दिलाएँगे या फिर अपने बच्चे को ईंट का जवाब पत्थर से देना सिखाएँगे? कोई भी कदम उठाने से पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि तंग करने का क्या मतलब है। a

 तंग करने के बारे में मुझे क्या पता होना चाहिए?

 तंग करने का क्या मतलब है? जब बच्चे को लगातार  और जानबूझकर  मानसिक या शारीरिक तौर पर सताया जाता है, तो उसे तंग करना कहते हैं। इसलिए, अगर कभी-कभार बच्चे की कोई बेइज़्ज़ती करता है या उस पर चीखता-चिल्लाता है, तो उसे तंग करना नहीं कहते।

 इसका मतलब समझना क्यों ज़रूरी है: कुछ लोग सोचते हैं कि अगर कोई उनके बच्चे को थोड़ा-सा  भी परेशान करता है, तो इसका मतलब है कि वे उसे तंग कर रहे हैं। अपने बच्चे की छोटी-मोटी परेशानियों को तिल का ताड़ मत बनाइए। क्योंकि ऐसा करने से आप मानो अनजाने में ही बच्चे को सिखा रहे होंगे कि वह अपनी समस्याओं से खुद नहीं निपट सकता। अगर आप आज अपने बच्चे को परेशानी से निपटना सिखाएँगे, तो वह बड़े होने के बाद भी अपनी समस्याएँ खुद हल कर पाएगा।

 बाइबल का सिद्धांत: “किसी बात का जल्दी बुरा मत मान।”​—सभोपदेशक 7:9.

 मुद्दे की बात: हालाँकि कुछ हालात में आपको अपने बच्चे की समस्या सुलझानी पड़े। मगर कुछ मौकों पर बच्चे को खुद ही अपनी परेशानियों का हल ढूँढ़ने दीजिए। इस तरह वह दूसरों के साथ अपनी समस्या खुद सुलझाना सीखेगा और सब्र का गुण बढ़ा पाएगा।​—कुलुस्सियों 3:13.

 मगर उस वक्‍त क्या करें, जब आपका बच्चा यह कहता कि उसे बार-बार और जानबूझकर सताया जा रहा है?

 मैं कैसे मदद कर सकता हूँ?

  •   अपने बच्चे की बात ध्यान से सुनिए। यह पता लगाने की कोशिश कीजिए कि (1) बच्चे के साथ क्या हुआ और (2) दूसरे बच्चे क्यों उसे सता रहे हैं। पूरी बात जाने बगैर कोई फैसला मत लीजिए। खुद से पूछिए ‘क्या मुझे मामले की पूरी जानकारी है?’ पूरी बात समझने के लिए शायद आपको बच्चे के टीचर से या बदमाश बच्चे के माता-पिता से बात करनी पड़े।

     बाइबल का सिद्धांत: “जो सुनने से पहले ही जवाब देता है, वह मूर्खता का काम करता है और अपनी बेइज़्ज़ती कराता है।”​—नीतिवचन 18:13.

  •   अगर कोई आपके बच्चे को तंग करता है, तो उसे समझाइए कि बदले में वह जो कहेगा या करेगा उससे मामला सुलझ सकता है या फिर उलझ सकता है। बाइबल में लिखा है: “नरमी से जवाब देने पर क्रोध शांत हो जाता है, लेकिन चुभनेवाली बात से गुस्सा भड़क उठता है।” (नीतिवचन 15:1) अगर आपका बच्चा ईंट का जवाब पत्थर से देता है, तो उसकी परेशानी कम होने के बजाय और भी बढ़ सकती है।

     बाइबल का सिद्धांत: “अगर कोई तुम्हें चोट पहुँचाए तो बदले में उसे चोट मत पहुँचाओ और अगर कोई तुम्हारी बेइज़्ज़ती करे तो बदले में उसकी बेइज़्ज़ती मत करो।”​—1 पतरस 3:9.

  •   बच्चे को समझाइए कि अगर वह बदला नहीं लेता, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह डरपोक है। इसके बजाय, शांत रहकर वह दिखा सकता है कि उसके अंदर हिम्मत है और वह किसी के हाथ की कठपुतली नहीं बनना चाहता। ऐसा करके वह बदमाशों को भगा सकता है।

     अगर कोई इंटरनेट के ज़रिए आपके बच्चे को परेशान करता है, तब उसका शांत रहना और भी ज़्यादा ज़रूरी है। लेकिन अगर वह पलटकर बदमाशों को मैसेज करेगा, तो यह ऐसा होगा मानो वह “आग में घी” डाल रहा है। इस तरह आपके बच्चे को तंग करने के लिए बदमाशों को छूट मिल जाएगी और वह उसे बार-बार सताते रहेंगे। इसलिए, समझदारी इसी में होगी कि वह बदमाशों के मैसेज का कोई जवाब ही दे। अगर आपका बच्चा शांत रहेगा, तो वह दिखाएगा कि उस पर बदमाशों का कोई असर नहीं हो रहा। ऐसे में हो सकता है कि बदमाश उसे तंग करना छोड़ दें।

     बाइबल का सिद्धांत: “जहाँ लकड़ी नहीं, वहाँ आग बुझ जाती है।”—नीतिवचन 26:20.

  •   जहाँ तक हो सके, आपका बच्चा उन लोगों से बचकर रह सकता है, जो उसे तंग करते हैं। वह ऐसी जगह जाने से भी बच सकता है, जहाँ बदमाश होते हैं। जैसे, अगर उसे पता है कि बदमाश बच्चों का ग्रुप कहाँ होता है, तो वह उस रास्ते से जाने के बजाय कोई दूसरा रास्ता ले सकता है।

     बाइबल का सिद्धांत: “होशियार इंसान खतरा देखकर छिप जाता है, मगर नादान बढ़ता जाता है और अंजाम भुगतता है।”—नीतिवचन 22:3.

आपको शायद अपने बच्चे की टीचर से या बदमाश बच्चे के माता-पिता से बात करनी पड़े

 इसे आज़माइए: अपने बच्चे को यह समझाइए कि इस परेशानी को हल करने के लिए क्या करना ठीक होगा और क्या नहीं। जैसे,

  •  अगर वह बदमाश बच्चे को यूँ ही नज़रअंदाज़ करता है, तो क्या होगा?

  •  अगर वह हिम्मत करके बदमाश बच्चे को कहता है कि ‘मुझे तंग मत करो’ तो क्या होगा?

  •  अगर वह बदमाश बच्चे की शिकायत टीचर से करता है, तो क्या होगा?

  •  अगर वह बदमाश की बातों को हँसी में टाल देता है, तो क्या होगा?

 चाहे बदमाश आपके बच्चे को सीधे-सीधे सताए या फिर इंटरनेट के ज़रिए, ध्यान रखिए कि हर हालात से निपटने का तरीका अलग-अलग होता है। इसलिए अपने बच्चे के साथ मिलकर समस्या का हल ढूँढ़िए। उसे यकीन दिलाइए कि इस मुश्‍किल हालात में आप उसके साथ हैं।

 बाइबल का सिद्धांत: “सच्चा दोस्त हर समय प्यार करता है और मुसीबत की घड़ी में भाई बन जाता है।” —नीतिवचन 17:17.

a हालाँकि यह लेख लड़कों को ध्यान में रखकर लिखा गया है, लेकिन इसमें बतायी बातें लड़कियों पर भी लागू होती हैं।