ब्रॉडकास्टिंग के गाने

ऐसे गानों का मज़ा लीजिए जो यहोवा से मिली हर चीज़ के लिए हमारी कदर बढ़ाते हैं।

कैसा समाँ होगा

बहुत जल्द ऐसा समाँ आनेवाला है जब हर पल खूबसूरत होगा।

चलता चल

यहोवा का संगठन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, उसके साथ-साथ चलते रहिए।

नयी भाषा सीखने से मिलनेवाली आशीषें

नयी भाषा सीखने से आपको क्या आशीषें मिलेंगी?

यूँ दौड़ो ना

अगर हम भागा-दौड़ी करने के बजाय हर काम इत्मीनान से करें, तो हमें प्रचार और ज़िंदगी के दूसरे दायरों में ज़्यादा खुशी मिलेगी।

करते रहो मेहमान-नवाज़ी

सोचिए कि और किन तरीकों से आप मेहमान-नवाज़ी कर सकते हैं?

शुक्रिया तेरा

अपनी पवित्र शक्‍ति देकर परमेश्‍वर हमारी मदद करता है ताकि हम मुश्‍किलों में धीरज रख सकें। इस गीत के ज़रिए हम उसे शुक्रिया कह सकते हैं।

यही है जगह मेरी

आप सच्चे दोस्त कैसे चुन सकते हैं?

एक-दूसरे को माफ करें

यहोवा की तरह दूसरों को माफ कीजिए।

बस चार कदम आगे

अगर हम आनेवाले फिरदौस का इंतज़ार करें, तो हम धीरज रख पाएँगे।

पढ़ो तो बढ़ो

परमेश्‍वर के वचन बाइबल का निजी अध्ययन करने से नौजवान अपना विश्‍वास मज़बूत कर सकते हैं।

तेरा वचन है अटल

परमेश्‍वर का धन्यवाद कीजिए कि उसने अपने वचन बाइबल का संदेश हम तक पहुँचाया।

कर रुक के दुआ

जब हम मुश्‍किल में होते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं?

याह पर करूँ ऐतबार

हर दिन अपने फैसलों से यहोवा को खुश कीजिए।

विश्‍वास से बात बन जाए

विश्‍वास बढ़ाने के लिए मेहनत लगती है, लेकिन जब हम मेहनत करते हैं तो यहोवा उस पर आशीष देता है।

तेरी हिदायतें हैं मुझको प्यारी

आइए हम अपनी बातों और कामों से दिखाएँ कि हम सचमुच यहोवा की हिदायतों से प्यार करते हैं।

उठूँगी फिर से

देखिए कि एक बहन जो पहले जोश से यहोवा की सेवा करती थी, उसे कैसे हिम्मत मिलती है और वह मंडली के प्यार-भरे माहौल में लौट आती है।

हैं अद्‌भुत तेरे काम

यहोवा के साथ काम करने के सम्मान को अनमोल समझिए!

प्यारी बेटी

एक बाप यह देखकर खुश हो रहा है कि कैसे उसकी बेटी बड़ी हो रही है और सच्चाई को अपना रही है।

आगे बढ़ें

प्रचार में और ज़्यादा हिस्सा लेने के कई तरीके हैं। हम चाहे जो भी तरीका आज़माएँ, उससे हमें यहोवा की सेवा करने में खुशी ही मिलेगी।

देख इधर

भाई-बहनों की संगति करते वक्‍त एक-एक पल का मज़ा लीजिए।

अनोखी तेरी कारीगरी

यहोवा की बनायी सृष्टि देखकर हम हैरत से भर जाते हैं और यह हमें उसकी तारीफ में गीत गाने के लिए उभारता है।

ज़रूरी काम

हमें ज़्यादा अहमियत रखनेवाले कामों के लिए वक्‍त निकालना चाहिए। जैसे दुआ करना, बाइबल पढ़ना और याह की इबादत करना।

प्यारा ये बंधन

अगर आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में यहोवा हो, तो यह बहुत मज़बूत होगी।

इस जगह से तेरी महिमा होगी

यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है कि हम यहोवा के लिए एक ऐसी जगह का समर्पण करें जिससे उसके महान नाम की महिमा हो।

मैं करता भरोसा मज़बूत

परमेश्‍वर के वचन को पढ़कर और उस पर मनन करके हम ज़िंदगी में आनेवाले तूफानों का सामना कर सकते हैं।

कुछ नया करूँगा

क्या आप एक नयी शुरूआत करेंगे?

कभी तनहा नहीं

अगर यहोवा हमारे साथ हो, तो हम कभी अकेले नहीं होंगे!

भाइयों-सा प्यार

यहोवा के लोग तुरंत एक-दूसरे की मदद करने आते हैं, लेकिन इस दुनिया में ऐसा नहीं है।

कभी ना डरो

जब ज़िंदगी में मुश्‍किलें आती हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि हम अकेले नहीं हैं।

तलाश

जो सच में ईश्‍वर के बारे में जानना चाहते हैं, वे अगर थोड़ी मेहनत करें तो उसके बारे में ज़रूर जान सकते हैं।

सच्चे दोस्त

हमें सच्चे दोस्त कहाँ मिलेंगे?

मुझ पे ऐतबार करना

मुश्‍किलों से गुज़रते वक्‍त हम अपने दोस्तों पर ऐतबार कर सकते हैं।

हम हैं एक

हालाँकि हम एक बुरी दुनिया में जीते हैं, लेकिन हमारे भाई-बहनों के बीच प्यार और एकता है।

मुझे हिम्मत दे

यहोवा हमें इतनी हिम्मत दे सकता है कि हम किसी भी परीक्षा को धीरज से सह सकें।

देना सबकुछ तुझे!

हमें पूरे दिलो-जान से यहोवा की सेवा करनी चाहिए क्योंकि वह इसका हकदार है।

हर दिन की अपनी चिंताएँ हैं

चिंताओं के बावजूद हम खुश रह सकते हैं।

हिम्मत से काम ले

मनपसंद गीत जो हमें मुश्‍किलों से गुज़रने की ताकत देता है।

मानूँ एहसान

यहोवा की बनायी खूबसूरत सृष्टि के बारे में सोचिए और फिर उसके लिए उसे धन्यवाद कीजिए।

परिवार एक है

हम चाहे कहीं भी रहते हों, यहोवा के परिवार का हिस्सा हैं।

इस जंग में होगी जीत तेरी

मुश्‍किलों के बावजूद हम यहोवा के वफादार रह सकते हैं।

यहोवा हर दम हमारे संग है

यहोवा हमेशा हमारा साथ देने के लिए तैयार रहता है।

जब दुनिया होगी नयी

हम जो सोचते हैं, उसका हमारे नज़रिए पर गहरा असर पड़ता है। इस गाने की मदद से हम नयी दुनिया को मन की आँखों से देख सकते हैं।

तेरे लिए जीऊँ

हम यहोवा से प्यार करते हैं, इसलिए हम समर्पण करने और बपतिस्मा लेने के लिए कदम उठाते हैं।

प्यार है अटल

यहोवा का प्यार कभी नहीं मिटता। उसके प्यार से हमें खुशी और दिलासा मिलता है।

रख भरोसा

जब आप मायूस हों, तो भरोसा रखिए कि यहोवा आपको दिलासा देगा और आपकी हिम्मत बँधाएगा।

बच्चों जैसा बनें

प्यार ज़ाहिर करने में हम बच्चों की तरह कैसे बन सकते हैं?

कर तू यकीन

चाहे हम किसी भी मुश्‍किल का सामना कर रहे हों, हम यकीन रख सकते हैं कि यहोवा हमसे प्यार करता है।

दिल से माफ करूँ

क्या किसी ने आपका दिल दुखाया है? क्या आपको उसे माफ करना मुश्‍किल लग रहा है? देखिए कि दिल से माफ करने के लिए आपको क्या करना होगा।

दौड़ते रहें

जीवन की दौड़ पूरी करने के लिए सोच-समझकर फैसले लीजिए।

झुकेंगे ना

विश्‍वास मज़बूत करने के लिए सही फैसले लें और अच्छे गुण बढ़ाएँ।

ओ मेरी जान

शादी यहोवा से मिला एक तोहफा है। इसमें खुशी पाइए।

दिल को सँभाल

यहोवा की मदद से आप चिंताओं से लड़ पाएँगे।

“हों खुश सदा”

ये गाना हमें याद दिलाएगा कि हमारे पास खुश रहने की बहुत-सी वजह हैं।

प्यार-भरी एकता

ज़ुल्मों और आज़माइशों में भी हम एक होकर रहते हैं।

ये जवानी कर लो याह के नाम

जवानी में यहोवा की सेवा कीजिए। आपको कभी अफसोस नहीं होगा।

हमेशा की खुशी

सिर्फ यहोवा ही हमें आज और भविष्य में सच्ची खुशी दे सकता है।

देखो ना

नयी दुनिया की आशा के बारे में सोचकर खुश होइए।

संग चल याह के हर पल

यहोवा की सेवा में लगे रहने से ही हम खुश रहेंगे।

अनदेखी साफ देखूँ

ज़रा कल्पना कीजिए कि परमेश्‍वर सभी इंसानों के लिए कितना बढ़िया माहौल लानेवाला है।

यहोवा के अपने

दुनिया में अभी-भी कई लोग सच्चाई की तलाश कर रहे हैं। इस वीडियो से आपको बढ़ावा मिलेगा कि आप भेड़ समान लोगों को ढूँढ़ने में लगे रहें।

मज़बूती से जुड़े

यहोवा और भाई-बहन हमारे साथ हैं, इसलिए हम किसी भी मुश्‍किल का सामना कर सकते हैं।

जाऊँ मैं किसके पास?

गौर कीजिए कि परमेश्‍वर के एक सेवक ने किस तरह अपने चरवाहे की आवाज़ सुनकर पूरी ज़िंदगी वफादारी से उसकी सेवा की।

यहोवा है संग मेरे

यहोवा हमारे साथ है इसलिए हम डर पर काबू कर सकते हैं।

आओ सुलह करें

एक-दूसरे को माफ कर दीजिए और फिर से दोस्ती कर लीजिए।

भूल ना दोहरा

अगर आप अपनी गलतियों से सीखेंगे, तो आप दोबारा खुशी से यहोवा की सेवा कर पाएँगे।

हमें तो है जीना हमेशा

हम आज भी एक अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं और भविष्य में भी, एक ऐसी ज़िंदगी जिसमें खुशियाँ हों और एक मकसद भी हो।

चैन की साँस! (अधिवेशन का गाना – 2022)

हम पर कई मुश्‍किलें आती हैं। ऐसे में सिर्फ उन्हीं पर ध्यान देने के बजाय, परमेश्‍वर ने शांति लाने का जो वादा किया है, उस बारे में सोचिए।

तू पास आ मेरे

यहोवा उन सब पर ध्यान देता है जो उसके करीब आना चाहते हैं, फिर चाहे वह किसी भी जाति या रंग-रूप के हों।

तू देर ना करे! (अधिवेशन का गाना – 2023)

वफादार सेवकों की तरह बनिए और सब्र से यहोवा के वक्‍त का इंतज़ार कीजिए।

लौट चला हूँ अपने घर

अब भी वक्‍त है, यहोवा के पास लौट आइए।

दो छोटे सिक्के

यहोवा आपकी मेहनत की बहुत कदर करता है, फिर चाहे आप थोड़ा कर पाएँ या ज़्यादा।

सिर्फ यहोवा हमें जाने

यहोवा सभी के सुख-दुख करीब से जानता है और हमारे गहरे जज़्बात समझता है।

जब गाएँगे एक धुन में!

यहोवा की सेवा करने से हमें शांति मिलती है।

चुप ना रहें!

यहोवा पर भरोसा रखिए। डर के बावजूद प्रचार करते रहिए।

बनूँ और भी मज़बूत!

अपना विश्‍वास मज़बूत करके, आप अपना शक दूर कर सकते हैं।

सुकून जैसे इक शांत बहती नदी

यहोवा से मिलनेवाली शांति एक नदी की तरह है, जो हमेशा बहती रहती है।

“खुशखबरी”! (अधिवेशन का गाना​—2024)

पहली सदी से लेकर अब तक इंसानों ने ज़ोर-शोर से खुशखबरी सुनाने का काम किया है। यह काम इतना खास है कि यीशु खुद इस काम में निर्देश दे रहा है और लाखों स्वर्गदूत भी हमारा साथ दे रहे हैं।