इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

Kim Steele/The Image Bank via Getty Images

खास अभियान

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब आर्थिक हालात कैसे होंगे?

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब आर्थिक हालात कैसे होंगे?

 आजकल कई लोगों के लिए रोज़ी-रोटी कमाना बहुत मुश्‍किल है। और यह दिन-ब-दिन और भी मुश्‍किल होता जा रहा है।

  •   हाल ही की एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट a के मुताबिक, “महँगाई अचानक इतनी बढ़ गयी है कि बहुत-से लोगों को अपनी तनख्वाह पूरी नहीं पड़ती। वे ज़रूरत की चीज़ें भी नहीं खरीद पा रहे।” उसमें यह भी लिखा था कि अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए, तो “अमीर और अमीर होते जाएँगे और गरीब और गरीब होते जाएँगे,” नौकरी होने के बावजूद “उन्हें और उनके परिवारों को पहले से भी कम में गुज़ारा चलाना पड़ेगा।”

 क्या सरकारें इस आर्थिक संकट को रोक सकती हैं? क्या वे इसमें थोड़ा-बहुत भी सुधार ला सकती हैं?

 बाइबल में बताया गया है कि एक ऐसी सरकार है, जो आर्थिक समस्याओं को पूरी तरह मिटा देगी। अमीरी-गरीबी नहीं रहेगी, किसी को भी किसी चीज़ की कमी नहीं होगी। बाइबल में लिखा है कि ‘स्वर्ग का परमेश्‍वर एक राज कायम करेगा’ यानी अपनी सरकार लाएगा। (दानियेल 2:44) यह सरकार पूरी दुनिया पर राज करेगी और इंसानों की सभी तकलीफें दूर कर देगी। यह किसी की भी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ नहीं करेगी। (भजन 9:18) इस तरह हर नागरिक खुश रहेगा। सभी को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।​—यशायाह 65:21, 22.

a अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2022-23